मेरे बारे में :- (About Bablu Balecha)
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम Bablu Balecha है, ओर में Rajasthan का छोटा झालावाड़ के एक छोटे से गांव में रहता हूं, वैसे मेने 2011 में 12th तक पढ़ाई की पढ़ाई कर ली थी उसके बाद में पढ़ना छोड़ दिया और घर के काम में लगा गया, क्योंकि मेरे घर में थोड़ी बहुत खेती होने की वजस से मेरे दादा ने मुझे पढ़ने से इंकार कर दिया था और उनका कहना था की पढ़ाई लिखाई करके क्या कर लोगे, उसके बाद मेरे घर वाली ने मेरे शादी 2011 में कर दी और मुझे काम करने पर मजबूर कर दिया फिर में घर के काम के साथ साथ मेने मजदूरी भी करना शुरू कर दी और मेरे जिंदगी ऐसे ही चलती रही।
एक दिन की बात है जब मेरे ससुराल वालो के यह पर कोई प्रोग्राम में गया हुआ था जहा पर मेरा परिचय एक मुकेश नाम के लड़के से हुआ जी मध्यप्रदेश का रहने वाला है, जोकि मेरे रिश्तेदार लगता था, उससे बाते करते करते उसने मुझे बताया की में ऑनलाइन काम करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा लेता हु, तो उसने मुझे कुछ Blogging के बारे में बताया जो मुझे बिल्कुल समझ नही आया, लेकिन उसकी वह बात मेरे दिमाग में बैठ गई, ओर मैने फिर काम करके एक मोबाइल लिया और उसमे Blogging के बारे में रिसर्च करने लगा गया।
फिर मैने धीरे धीरे ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी इखट्टा करना शुरू की, जिससे मुझे पता चला की Google के blogger पर जाकर फ्री में blog बना सकते है, उसके बाद मैने ब्लॉगर पर फ्री में Blogspot वाला ब्लॉग बनाया, कुछ समय तक तो कुछ भी समझ नही आया की क्या ओर केस करे, फिर धीरे धीरे से मेने Seo, के बारे देखा, ओर ब्लॉगिंग में seo का प्रयोग करने लगा लेकिन बहुत दिनो तक कोई रिजल्ट नही मिला।
फिर जिंदगी में मोड़ तो वहा से आया की जब मेरे दोस्त की goverment job लग गई, तो मैने सोचा की यार blogging को छोड़ दे और job की तैयारी करे, blogging तो बाद में भी हो सकती है, फिर मेने job की तैयारी करी तो मेरी जॉब भी लग गई और में मजे से अपनी जॉब करता ओर टाइम पास करता लेकिन जब मेने एक दिन YouTube खोला तो फिर से मेरे सामने blogging के कुछ वीडियो खुले ओर मेरे मन में फिर से ब्लॉगिंग करने का मन बना और फिर से मेने एक नया डोमेन buy कर लिया क्युकी पहले मेरे पास पैसे भी नही थे, उसके बार मैने फिर से ब्लागिंग शुरू कर दी, ओर इस काम को मेने लगातार चालू रखा जिससे मेरे ब्लॉग पर अच्छे खासा ट्रैफिक भी आने लगा और मेने google adsense के जरिए अच्छे खासे पैसे कमाने लग गया, वैसे एक तरफ तो मेरी जॉब चल ही रही थी और में पार्ट टाइम ब्लॉगिंग भी करता रहा, ओर आज में इस जगह पर खड़ा हु जहा पर आज में अच्छी खासे पैसे कमा लेता हु।
किस बारे में
तो आप सोच रहे होंगे कि यह blog किस बारे में है, तो आपकी जानकारी के लिए बाता देता हूं कि यहां पर आपको Punjabi, Tamil, Telugu, Kannada, South Indian, Bollywood, Tollywood, TV Shows, Hollywood ओर Serial, Film News in Hindi में बहुत सी प्रकार की जानकारी दी जायेगी।